Breaking News

Johannesburg Test में इन दिग्गज खिलाडियों को पछाड़ ये खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कप्तान कोहली

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से मुकाबला शुरू हो जाएगा. टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन जोहान्सबर्ग टेस्ट उनके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम दर्ज है. उन्होंने 31 पारियों में 1148 रन बनाए हैं.

कोहली के बाद भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 4 पारियों में 262 रन बनाए हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 4 पारियों में 229 रन बनाए हैं. पुजारा ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

भारत ने पिछले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए. बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसमें कप्तान कोहली, पुजारा और उमेश यादव समेत सभी खिलाड़ी दिखाई दिए.

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...