Breaking News

captive की जिला कारागार में बिगड़ी हालत

फ़िरोज़ाबाद जिले नारखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला कारागार में 11 साल से सजा काट रहे 302 के captive की तबियत गड़बड़ा गई। जिससे नसीरपुर निवासी राम अवतार पुत्र शैतान सिंह को जेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए चेकअप कराया।

  • उसके बाद तुरंत चिकित्सक संग जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
  • जहां पर उसे भर्ती कराया गया।

captive दिल की बीमारी से परेशान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह दिल का मरीज है। जिसकी अचानक ​तबियत खराब होने से हालत गंभीर हो गई थी।

  • जिससे हरकत में आये प्रशासन ने तुरंत ही उसका चेकअप करवाया।
  • इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट-मो0 फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में लूटपाट करने वाले गिरोह पर कार्रवाई: विमल गैंग के 5 सदस्यों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, अवैध संपत्तियां होंगी जब्त

मोहनलालगंज पुलिस ने बुधवार को लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों ...