Breaking News

इस दिन भारतीय मार्किट में दस्तक देगी किया की कार्निवल एमपीवी

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने पुष्टि की है कि कंपनी कार्निवल एमपीवी को 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कार्निवल एमपीवी किया मोटर्स की भारत में दूसरी कार होगी। इसके पहले कंपनी ने सेल्टोस को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था।

किया मोटर्स के सेल्स एवं मार्केटिंग हेड मनोहर भट्ट का कहना है कि कंपनी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कार्निवाल एमपीवी को प्रदर्शित करेगी। बता दें कि कार्निवल एमपीवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

किया कार्निवल भारतीय एमपीवी बाजार में टोयोटा क्रिस्टा और मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर दे सकती है। कार्निवल एमपीवी टोयोटा क्रिस्टा से 380 एमएम लम्बी और 155 एमएम चौड़ी है, वहीं इसकी ऊंचाई टोयोटा क्रिस्टा से 55 एमएम कम है।

कार्निवल का व्हील बेस भी टोयोटा क्रिस्टा से 310 एमएम ज्यादा लंबा है। एक्सटेरियर की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रिल को नया टाइगर नोज डिजाइन दिया गया है। आइस-क्यूब एलईडी फॉग लैंप के साथ एलईडी डीआरएल लैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...