Breaking News

फिल्म दोस्ती : 1964 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म दोस्ती : 1964 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

@शाश्वत तिवारी, फिल्म दोस्ती (Dosti) को कम बजट में बनाया गया था और अपने समय में सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसे दर्शकों से इतना पसंद किया था कि उस जमाने में इस फिल्म ने लगभग 2 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ये 1964 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर थी और इसे 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे।

16 की उम्र में जीता मिस यंग इंडिया का ताज, फिर फिल्मों में अपनी खूबसूरती और हुनर से मचा दी धूम

इस फिल्म से सुशील कुमार और सुधीर कुमार स्टार (Sushil Kumar and Sudhir Kumar) बन गए। लेकिन उनके करियर ने कभी उड़ान नहीं भरी। फिल्म के बाद ताराचंद बड़जात्या (Tarachand Barjatya) ने सुशील कुमार और सुधीर कुमार के साथ मासिक वेतन पर तीन साल का अनुबंध किया था। फिल्म के गाने आज भी क्लासिक्स के तौर पर याद किए जाते हैं।

क्या उत्तराखंड की देवभूमि में स्थित है इस बॉलीवुड अभिनेत्री का मंदिर? https://samarsaleel.com/is-this-bollywood-actress-temple-located-in-devbhoomi-of-uttarakhand/464197

इस फिल्म के बाद सुधीर कुमार ने तीन साल के अनुबंध को तोड़ दिया, जिसके बीच उन्होंने राजश्री के साथ हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने आगे बढ़कर लाडला 1966 फिल्म साइन की, इससे ताराचंद बड़जात्या नाराज हो गए और उन्होंने सुशील कुमार का अनुबंध भी समाप्त कर दिया। सुधीर कुमार महाराष्ट्रियन थे उन्होंने शायद एक और फिल्म में काम किया था, सुशील कुमार सिंधी थे।

About Samar Saleel

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...