देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस समय बाजारों में दुपहिया वाहनों पर बहुत से ऑफर चल रहे है। इन त्योहारों के चलते बाजरो में ऑटो कम्पनियों ने कई अनोखे ऑफर के साथ बाइक उपलब्ध करवा रखी है। कम्पनियाँ अपनी बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए इन ऑफरों को लागु कर रही है। ऑटो इंडस्ट्री के लिए नवरात्र से लेकर अगले 45 दिनों का समय काफी अहम होता है क्योंकि भारत में इस दौरान नया सामान खरीदना काफी शुभ माना जाता है।
हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स पेश किये गए ऑफर्स काफी शानदार है। कंपनी स्कूटर पर ग्राहकों को 3000 रुपये का डिस्काउंट और सरकारी कर्मचारियों को 1500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के ऑफर्स इन बाइको (Maestro Edge, Duet, Pleasure) पर दिए जा रहें है। इसके अलावा 6.99 फीसदी की ब्याज दर, 3,999 डाउन पेमेंट ऑफर और 10 हजार का पेटीएम लाभ भी मिल रहा है।
बजाज ऑटो ने पेश किये खास ऑफर्स।
बजाज ऑटो कम्पनी भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। जबकि बजाज ने ऐसे ऑफर्स पहले कभी नहीं दिए।बजाज कंपनी अपनी कुछ बाइक्स पर 2100 रुपये और प्रीमियम बाइक्स पर 6400 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा V15 बाइक की कीमत पहले 63,080 रुपये थी जो अब 2100 रुपये के डिस्काउंट के बाद 61,580 रुपये में मिल रही है। वहीं पल्सर सीरिज की बाइक्स पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्लेटिना पर 1500 रुपये जबकि बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये का फायदा मिल रहा है।