Breaking News

Cartoon Network का बालेंजिया से करार

नई दिल्ली। बच्चों के पसंदीदा टीवी चैनल Cartoon Network कार्टून नेटवर्क ने प्रीमियम सॉक्स बनाने वाली कंपनी बालेंजिया से हाथ मिलाया है। इसके बाद दोनों ने मिलकर बाजार में बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स वाले सॉक्स लॉन्च किए हैं।

बालेंजिया और Cartoon Network इंटरप्राइजेज के बीच

बालेंजिया और Cartoon Network कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज के बीच हुए इस करार के बाद ‘वी बेयर बियर्स’, ‘डेक्सटर्स लेबोरेटरी’, ‘जॉनी ब्रावो’ और ‘पावरपफ गर्ल्स’ के दमदार और मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स के प्रिंट वाले रंग-बिरंगे फैशनेबल कॉटन मोजे लॉन्च किए गए हैं। यह सॉक्स बालेंजिया की ऑफिशियल साइट बालेंजिया डॉट कॉम के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर भी उपलब्ध है।
अपने इस करार को लेकर बालेंजिया के निदेशक राहुल गुप्ता ने कहा, ‘इस नए गठजोड़ से हमें कार्टून नेटवर्क के कुछ बेहद मशहूर एनिमेटेड कैरेक्टर्स की लोकप्रियता का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। इन कैरेक्टर्स के प्रिंट वाले फैशनेबल मोजे महिलाओं और बच्चों के सेग्मेंट में हमारे वर्तमान प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूती देंगे।’

वहीं, गठजोड़ के बारे में कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज (दक्षिण एशिया, टर्नर इंडिया) के वरिष्ठ निदेशक आनंद सिंह ने कहा, ‘नई रेंज इनके प्रशंसकों को अपना पसंदीदा कार्टून पहनने की सुविधा मुहैया कराती है। बालेंजिया से करार के जरिये हम अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के प्रशंसकों से एक बार फिर जुड़ सकेंगे।’

 

About Samar Saleel

Check Also

विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचकर 689 अरब डॉलर हुआ, आंकड़े जारी

06 सितंबर, 2024 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.2 बिलियन डॉलर ...