Breaking News

लहसुन का पानी पीने से होने वाले ये फायदें नहीं जानते होंगे आप, एक बार जरुर देखें

वजन को बढ़ने से रोक पाना बेहद मुश्किल हो सकता है.  इसका एक जवाब हो सकता है कि आप अपने खाने में घर का खाना भी शामिल करें और एक्सरसाइज़ भी करें पर इससे भी असर धीरे-धीरे होगा.

इसका दूसरा जवाब होगा अपने खाने में वजन घटाने के तरीकों को शामिल करना.  लहसुन का पानी एक ऐसा ही नुस्खा है, जो आपके बैली फैट को घटाने की स्पीड को तेज़ कर देता है.  जैसे कि विटामिन सी, विटामिन बी 6, मैंगनीज और कैल्शियम.

डीटाॅक्स ड्रिंक

लहसुन का पानी डीटाॅक्स ड्रिंक होता है, इससे आपके शरीर में मौजूद सारे टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलने लगते हैं. इससे आपके पेट की सफाई होती है और इम्यूनिटी बढ़ती है.

भूख कम करे

लहसुन, बादाम जैसे ही पेट भरा होने का एहसास दिलाता है. जिससे भूख कम लगती है और आप ओवर इटिंग से बच जाते हैं. इससे आपके वजन में अपने आप कमी होने लगती है और कुछ ही दिनों में आपको फर्क़ दिखने लगता है.

लहसुन का पानी कैसे बनायें

एक गिलास में गर्म पानी लें फिर उसमें लहसुन को कूट कर डाल दें और साथ में आधा नींबू का रस भी मिक्स कर दें. चाहें तो साथ में शहद भी मिला सकते हैं. लहसुन का पानी तैयार है.

About News Room lko

Check Also

इन कारणों से हो सकता है अस्थमा का अटैक, डॉक्टर ने बताए बचाव के जरूरी उपाय

अस्थमा, वायुमार्ग और फेफड़ों को प्रभावित करने वाली समस्या है। भारत सहित दुनिया के कई ...