Breaking News

जल्द जारी किया जाएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का टाइम-टेबल, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वी एवं 12वी परीक्षा के टाइम-टेबल के लिए अब आपको अधिक प्रतीक्षा नहीं करना होगी। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जल्द जारी करने वाला है। आप बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल यहां देख सकते हैं…

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ वार्ता में कहा था कि बोर्ड 02 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। वही यह डेटशीट सबसे प्रथम शिक्षा मंत्री निशंक के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की जाएगी। तत्पश्चात, सीबीएसई इसे अपने ऑफिशियल पोर्टल cbse.gov.in पर अपलोड करेगा। इसके अतिरिक्त सीबीएसई के ट्विटर हैंडल पर भी कक्षा 10वी व 12वी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की जाएगी।

आप डायरेक्ट निशंक के ट्विटर हैंडल @DrRPNishank या सीबीएसई के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप सीबीएसई के पोर्टल cbse.gov.in पर अपलोड होने के पश्चात्, वहां से भी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 04 मई 2021 से लेकर 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि 15 जुलाई 2021 तक परिणाम का ऐलान भी कर दिया जाए। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अप्रैल में जारी होने की आशा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कौन है पीएम से मिलने वाली पायल धरे, जिन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद गेमिंग से पाई शोहरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पूर्व भारत के टॉप गेमर्स से बातचीत की। इससे ...