Breaking News

स्व.इंदिरा गांधी की मनाई जयंती

चन्दौली। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे शहर के लाट न.1 पर स्थित नेहरू पार्क पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई,इस दौरान कांग्रेसजनो ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की,तदोपरान्त एक गोष्ठी का भी आयोजन किया।

आयोजित गोष्ठी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जैनेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी विश्व की महान नेताओ मे से एक थी,देश को आगे ले जाने मे उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया,जब तक वह प्रधानमंत्री रही,सीमा पार के दुश्मनो ने कभी आंख उठाकर देश की तरफ नही देखा।यह उनकी प्रशासनिक नीती थी, जिसके कारण उन्हे आयरन लेडी से नवाजा गया।

शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने के लिए इंदिरा गांधी ने अपनी जान की परवाह भी नही की,उनके कार्यो के कारण उनका नाम स्वर्ण अक्षरो मे अंकित रहेगा। इंदिरा गांधी ने भारतवासीयो के हित के लिए बहुत से कार्य किए उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया।भारतीय राजनीति मे उनके निर्णयो को मिशाल के तौर पर देखा जाता है।कार्यक्रम में आनंद शुक्ला,बृजेश गुप्ता,शाहिद तौसिफ,परमानंद पटेल,नंदगोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...