Breaking News

विज्ञान रत्न से सम्मानित हुईं विभूतियां

• प्रो मधुलिका सिंह की स्मृति में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में हुआ विज्ञान रत्न सम्मान समारोह

बीकेटी/लखनऊ। प्रो मधुलिका सिंह की जन्म जयन्ती के मौके पर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, अस्ती में विज्ञान रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग के विशेष सचिव चन्द्र भूषण त्रिपाठी ने चुन्निदा लोगों को सम्मानित किया।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया ‘महान देश’, बोले- इसे वैश्विक महाशक्ति कहा जाना चाहिए

विज्ञान रत्न से सम्मानित हुईं विभूतियां

इस मौके पर विद्यालय में हवन आयोजित किया गया। समारोह में डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह (अवकाश प्राप्त निदेशक बेसिक शिक्षा), डॉ देवेंद्र कुमार सोनी (अवकाश प्राप्त निदेशक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), डॉ योगेश्वर शुक्ल (वरिष्ठ वैज्ञानिक विष विज्ञान अनुसंधान केंद्र), अजय वीर सिंह (वरिष्ठ जलविज्ञानी), डॉ शर्मिला सिंह (निदेशिका पायनियर मांटेसरी स्कूल), डॉ सुशील द्विवेदी (शिक्षक केंद्रीय विद्यालय), राम कुमार (शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय विज्ञान नगर अलीगंज), डॉ अनूप चतुर्वेदी (विज्ञान प्रचारक), डॉ वी पी सिंह (प्रमुख प्रबंधक मानव संसाधन कृभको) व कीर्ति वर्धन सिंह (उपप्रबंधक बाबू हरनाथ सिंह शिशोदिया विद्यापीठ बाराबंकी) को विज्ञान रत्न से सम्मानित किया गया।

Please watch this video also 

समारोह में विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर इंडियन साइंस कम्युनिकेशन लखनऊ तथा आंचलिक विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने नवाचार के माध्यम से कई उपकरण बनाये और विज्ञान को बारीकी से समझा।

अलीगढ़ में बढ़ रही मरीजों की संख्या, एक साल के मासूम समेत छह महिलाओं को हुआ डेंगू

विज्ञान रत्न से सम्मानित हुईं विभूतियां

कार्यक्रम में विज्ञान भारती के शक्ति ग्राम परी के आयाम से डॉ ममता शुक्ला ने बच्चों को विज्ञान के कई गुर सिखाये। विद्यार्थियों द्वारा नशा और मोबाइल के दुष्प्रभाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। इसमें मुख्य रूप से लोक भारती के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजय बहादुर सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह, शिखा सिंह, विष्णु शंकर सिंह, नीरा गर्ग, एके सिंह, प्रो सुनील धवन, मो हसनैन नासिर, राम उजागर, हरिकेश सिंह, डॉ मनीषा सिंह, राधा कन्नौजिया, देवेंद्र प्रताप सिंह एवं राजन मिश्र आदि की उपस्थिति प्रमुख थी। इस अवसर पर छात्रा सैनीला व सबा को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...