लखनऊ। श्री बंदी माता मंदिर में चल रहे सातदिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन रासलीला लीला का आयोजन किया गया जो की रासलीला मंडल रोहित राज मथुरा के कलाकारों ने किया। बीते दो दिवस की ही भांति आज सुबह भी सर्वप्रथम मंत्रोच्चारण के साथ हरिद्वार के 21 विद्वान ब्राह्मणो द्वारा सप्त चंडी यज्ञ प्रारम्भ हुआ, उसके पश्चात् हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़ें – बंदी माता मंदिर : कृष्ण जन्मोत्सव लीला का आयोजन
बंदी माता मंदिर : भागकथा कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध
आज भागवत व्यास संत राम व भागवत कथा वाचक साधना शर्मा ने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके द्वारा बताई गयी भगवान श्री कृष्ण की लीला को सुनने के लिए लोग दूर -दूर से एकत्र हुए।
आज मुख्य अतिथि भारत ठाकुर जी व देश-विदेश की अन्य जानी मानी हस्तियों ने कथा को सुनने का आनद प्राप्त किया, जिसमे विदेश के रॉयल घराने के सदस्य भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें – CM योगी रखेंगे बंदी माता मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव
इस कार्यक्रम में फिलिप बोन भी शामिल हुए, जो की इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया के रिश्तेदार है। उन्होंने मंदिर निर्माण हेतु चर्चा भी की और बताया की मंदिर निर्माण काफी भव्य होगा।
सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 2 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंदिर का शिलान्यास, भूमि पूजन करके समापन समारोह आयोजित होगा।