Breaking News

चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज व प्रा. विद्यालय में प्रतियोगिता सम्पन्न

महराजगंज(रायबरेली)। स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत नगर पंचायत महाराजगंज द्वारा राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में क्रमशः निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ…

निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज की अंजली वैश्य प्रथम, जया सिंह द्वितीय व हंसराज तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की छात्रा अर्चना वर्मा प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के छात्र रितेश कुमार सोनकर द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर कन्या विद्यालय की छात्रा शमीमा बानो रहीं।

द्वितीय पाली में प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में तीनों वर्गों की स्वच्छता ही सेवा है विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्रा पल्लवी धीमान प्रथम, निशा वर्मा द्वितीय, वर्तिका तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र रितेश कुमार सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शमीना बानो व दिल्लेश्वरी व प्राथमिक वर्ग में दुर्गेश प्रथम, खुशी द्वितीय व रीहान तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र व यमुना प्रसाद द्वारा किया गया निर्णायक मंडल में इरशाद सिद्दीकी, श्रद्धा कसेरा ,शिल्पी गुप्ता, नीतू जायसवाल ,संतोष गुप्ता, प्रधानाध्यापक बृजेश कुमारी श्रीवास्तव ,एनपीआरसी दयाशंकर सिंह, अंशुमान शुक्ला ,मधुरेश प्रताप, सभासद श्यामलाल साहू, विजय धोनी, विनीत वैश्य, रवितोष त्रिपाठी, आनंद श्रीवास्तव ,माधुरी मिश्रा, दशरथ कुमार सिंह, पल्लवी पुरवार, पूनम देवी, मीना श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

राजन प्रजापति/रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...