नई दिल्ली । महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी खेल में शनिवार शाम नया मोड आ गया। रातोंरात कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। शनिवार सुबह राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन को हटाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर राज्य की सत्ता संभाल ली हैं। फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं, वहीं, एनसीपी के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है।
मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, शिवसेना ने इस जनादेश का अपमान किया। महाराष्ट्र की जनता को स्थिर और स्थाई सरकार चाहिए, राज्य को खिचड़ी सरकार की जरुरत नहीं है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए एनसीपी के साथ मिलकर काम करेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अभी तक एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई थी। इन पार्टियों ने कई बैठकें भी की। इस दौरान इन्होंने राज्य में सरकार बनाने का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया था।