लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में शिक्षा शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा चार्ट, स्लोगन व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ-साथ सभी ने संकल्प लिया कि शिक्षा को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाएंगे, जिससे एक समृद्ध एवं शिक्षित भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके।
इस अवसर पर प्रो. चंदना डे, डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ. बुशरा अलवेरा, डॉ. राम दास, डॉ. विभा सिह, डॉ. मोहम्मद इरफान, डॉ. अंकिता सिंह, आयुष मिश्रा आदि शिक्षकों ने अपने विचार रखे।