लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाता है। परंतु इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही होली का पर्व होने से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन आज दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की लखनऊ शाखा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सीए रघुवंश लाल बाजपेयी के नेत्रत्व में किया गया। आयोजन में लखनऊ एवं आसपास के शहरों की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पत्नियों ने भी प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप मे नव नियुक्त पीपीएस अधिकारी उपासना पाण्डेय सम्मिलित हुईं।
विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग मे कार्यक्रम आयोजित
मुख्य वक्ता ऐडवोकेट दीक्षा त्रिपाठी ने उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों एवं संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों से अवगत कराया। तकनीकी सत्र के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महिलाओं द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सीए रीना भार्गव, सीए संध्या त्रिपाठी, सीए प्रियंका मोहन, सीए नीति मेहरोत्रा टंडन, सीए रितु धवन, सीए प्रियंका मोहन, सीए ईशा मेहरोत्रा, अंजू बाजपेयी, सुषमा पाठक एवं आराधना पाण्डेय ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सीए छवि पाण्डेय एवं सीए देविका टंडन ने किया।
कार्यक्रम में दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष सीए रघुवंश लाल बाजपेयी के साथ साथ उपाध्यक्ष सीए संतोष मिश्रा, सचिव सीए अनुराग पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सीए अंशुल अग्रवाल, सिकासा अध्यक्ष सीए शशांक मित्तल, एक्सीक्यूटिव कमिटी सदस्य सीए रवीश चौधरी एवं एक्सीक्यूटिव कमिटी सदस्य सीए आशीष पाठक, सीए अतुल मोहन, सीए पीयूष मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम संचालन में उनका विशेष सहयोग रहा।
लखनऊ-गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, आसमान में छाए हुए काले बादल
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संस्था द्वारा विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम का समापन सचिव सीए अनुराग पाण्डेय द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव से किया गया।