उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू (L. Venkateshwar Lu) ने द्वितीय चरण के मतदान को आज एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान श्री लू ने प्रथम चरण के मतदान अनुभवों के आधार पर दूसरे चरण के चुनाव में बेहतर चुनाव प्रबन्धन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मतदान स्थल पर पेयजल, छाया और पंखे की व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधा को अधिकतम सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मतदान स्थल पर पेयजल, छाया और पंखे की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मतदान कार्मिकों को भी सुविधाएं देने के निर्देश देते हुए उनके भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को कहा है।