Breaking News

हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइली सेना का आदेश, गाजा के लोगों से राफा शहर खाली करने के लिए कहा

युद्ध विराम (ceasefire) समाप्त होने के बाद इजराइल (Israel) लगातार हमास (Hamas) के खिलाफ हमले कर रहा है। गाजा पट्टी में लगातार इजराइल ( की ओर से बमबारी की जा रही है। इस बीच इजराइली सेना ने लोगों से गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा के अधिकांश हिस्से को खाली करने के लिए कहा है।

औरंगजेब विवाद : संघ नेता ने बताया अनावश्यक, कहा- जो भी अनुयायी है वो कब्र पर जाएगा

हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइली सेना का आदेश, गाजा के लोगों से राफा शहर खाली करने के लिए कहा

इससे पहले इजराइल ( सेना ने गाजा शहर के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया था। लोगों को जीतून, तेल अल-हवा और अन्य इलाके खाली करने के लिए कहा था। यहां इजराइली सेना ने 17 महीने के युद्ध के दौरान पिछले ऑपरेशन किए हैं। सेना ने कहा कि वह जल्द ही क्षेत्र से रॉकेट फायर का जवाब देगी और निवासियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया।

इजराइली सेना ने सीमा पर एक रणनीतिक बफर जोन पर कब्जा कर लिया और युद्धविराम समझौते के अनुसार वहां से वापस नहीं लौटी। इस्राइल ने कहा कि हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए उसे वहां अपनी मौजूदगी बनाए रखने की जरूरत है।

पिछले सप्ताह इजराइल ने हमास के साथ अपने युद्धविराम को समाप्त कर दिया था। इसके बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी में हमले शुरू किए। इसमें सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए थे। इस्राइल ने तब तक सैन्य दबाव बढ़ाने की कसम खाई है जब तक कि हमास शेष 59 बंधकों को वापस नहीं कर देता। इस्राइल ने यह भी मांग की है कि हमास निरस्त हो जाए और अपने नेताओं को निर्वासन में भेज दे। हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्धविराम और गाजा से इस्राइल की पूर्ण वापसी के बिना शेष बंधकों को रिहा नहीं करेगा।

नेतन्याहू ने नए घरेलू सुरक्षा प्रमुख को नामित किया

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक नए घरेलू सुरक्षा प्रमुख को नामित किया है। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने सोमवार को पूर्व नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल एली शारविट को फलस्तीनी आतंकवादी समूहों के हमलों की निगरानी और विफल करने वाली एजेंसी का प्रमुख बनाया है। इससे पहले नेतन्याहू ने शिन बेट प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने हमास के सात अक्तूबर, 2023 के हमलों और युद्धविराम वार्ता पर असहमति के कारण विश्वास खो दिया है। वहीं आलोचकों ने कहा कि बर्खास्तगी ने इस्राइल के स्वतंत्र राज्य संस्थानों को कमजोर कर दिया है।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या जिलाधिकारी ने किया श्री रामजन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) ने 4 व ...