Breaking News

मुख्यमंत्री ने डॉ. राघवेंद्र शुक्ला को किया सम्मानित

लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की तृतीय पुण्यस्मृति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम “मेरी यात्रा-अटल यात्रा” में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा श्रद्धेय अटल जी के सहयोगी और वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी होने के कारण डॉ राघवेंद्र शुक्ल को सम्मानित किया गया।

डॉक्टर शुक्ल गत 45 वर्षों से जरूरतमंदों, महिलाओं, बच्चों की शिक्षा पर, स्वास्थ्य, आर्थिक मदद , पर्यावरण, स्वच्छता मिशन, टैक्स रिफॉर्म, इलेक्ट्रिसिटी, सौर ऊर्जा, पेयजल जल,जन जागरण प्रोग्राम आदि के साथ कोरोना महामारी में सैनिटाइजेशन, राशन वितरण,हॉस्पिटल सुविधा, कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण आदि निस्वार्थ सेवा करते रहे हैं।

स्टेट बैंक के अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होकर पूर्णकालिक सेवा करते हैं उनकी सेवा को देखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें अपने लखनऊ ऑफिस के प्रभारी व जन-सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया है। डॉक्टर शुक्ल ने एम कॉम, एमए इकोनॉमिक्स एलएलबी, पीएचडी, सीएएलएलबी, कंप्यूटर के 25 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स किया ।वह प्रसन्न चित्त, सकारात्मक भाव से कठिन से कठिन समस्या का समाधान कर देते हैं।

विधायी व न्याय मंत्री तथा अटल बिहारी बाजपेई फाउण्डेशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया सहित तमाम जनप्रतिनिधिगण, नागरिक उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...