Breaking News

उत्तराखंड की सवा लाख महिलाओं को बनाएंगे…, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड की सवा लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों के जरिए आजीविका कमा रही महिलाओं की सालाना आय को एक लाख रुपये से अधिक किया जाएगा। हाथीबड़कला में आयोजित ग्राम्य विकास विभाग के लखपति दीदी सम्मान समारोह में सीएम ने यह घोषणा की।

सीएम ने ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों की भी प्रशंसा की। कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस मौके पर काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, एसीएस आनंद वर्धन, अजीत सिंह, कैलाश पंत, सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि भी मौजूद रहे।

कहा कि इसमें सरकारी महकमों की मदद ली जाएगी। सीएम ने कहा कि यह दौर महिला सशक्तिकरण का दौर है। सरकार मातृशक्ति के समग्र उत्थान के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में उत्तराखंड पूरे 25वर्ष का हो जायेगा, सरकार की कोशिश है कि इस अवधि में राज्य देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल जाए।

About News Room lko

Check Also

रुद्रपुर सिडकुल के पास मैदान में मिला 15 साल के छात्र का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

रुद्रपुर ;  उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के ...