Breaking News

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री स्टालिन ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी को 30 दिन की छुट्टी दी

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी को स्टालिन सरकार ने तीस दिन की छुट्टी दे दी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी ए जी पेरारिवलन के लिए 30 दिन के साधारण अवकाश का आदेश बुधवार को जारी किया। सरकार विज्ञप्ति के मुताबिक स्टालिन ने पेरारिवलन की मां अरपुथम्माल की एक याचिका पर विचार करने के बाद संबंधित नियमों में ढील दी और 30 दिन का साधारण अवकाश देने का आदेश जारी किया। पेरारिवलन की मां ने अपने बेटे के लिए चिकित्सा आधार पर छुट्टियों की मांग की थी।

यहां पुझाल केंद्रीय कारावास में बंद पेरारिवलन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले के सात दोषियों में से एक है और उम्रकैद की सजा काट रहा है। राजीव गांधी की चेन्नई के पास स्थित श्रीपेरुंबदूर में 21 मई, 1991 को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी थी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले साल पेरारिवलन को 30 दिन की पैरोल दी थी और उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सा जांच के लिए इसे एक सप्ताह बढ़ा दिया था। बता दें कि अब तक दोषी परेरारिवलन ने तीस साल जेल की सजा काट ली है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...