फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के नगला बीच में कालाबाजारी कर रहे किराना दुकानदार को एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने थाना नारखी पुलिस के साथ छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो लॉकडाउन के दौरान इलाके में दुकानदार द्वारा कालाबाजारी कर अधिक दाम पर सामान बेचने की शिकायत पर सक्रिय हुए जिला प्रशासन लगातार इस तरह की कार्यवाई की जा रही है।
कालाबाजारी करने वाला बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है। कार्यवाई के दौरान फ़ूड इंस्पेक्टर रविभान सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन जारी है। जनता के सामने कई परेशानियां आ रही है। राशन तथा अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालो पर प्रशासन सक्त कदम उठा रहा है।
बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता पुत्र फकीर चंद नगला बीच में किराना स्टोर की दुकान चलाते हैं। उक्त दुकानदार पर जनता को परेशान कर सामान को दुगने रेट पर बेचने का आरोप है। सूचना पर मौके पर पहुंचे टूंडला एसडीएम के.पी. सिंह तोमर व क्षेत्राधिकारी टूंडला अजय चौहान ने मौके पर ही बालकिशन गुप्ता को कालाबाजारी करते हुए दबोच लिया। थाना प्रभारी नारखी विनोद कुमार ने बताया कि धारा 144, 188, 269 के तहत आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-फरमान बबलू