Breaking News

आदिज्योति सेवा समिति के तृतीय नवोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरे खुशियों के रंग

लखनऊ। आदिज्योति सेवा समिति का नवोत्सव तृतीय संस्करण 2022 का आयोजन राजधानी लखनऊ के अग्रवाल शिक्षण संस्थान मोतीनगर ऐशबाग में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं। संस्था की अध्यक्ष ज्योति ने बताया कि नवोत्सव के अब तक दो संस्करण हो चुके हैं, यह तीसरा संस्करण हैं। इस संस्करण में विगत वर्ष की अपेक्षा कुछ नया करने की कोशिश की गई है। कार्यक्रम से पहले कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

समारोह में नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डीआईडी सुपर मॉम्स फेम शिवांगी बाजपेयी, शुभम वर्मा, सत्येंद्र मौर्या उपस्थित रहे। नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आशी अग्रवाल, काजल रावत, आरिका मोदी, विधि पांडेय इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया एवम संस्था के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन तान्या भारद्वाज एवम सुमन सिंह द्वारा किया गया।

संस्था की अध्यक्ष ज्योति एवम सलाहकार डॉ ऋचा आर्या ने समारोह में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की सह संस्थापक संध्या, कोषाअध्यक्ष ज़ीशान हुसैन, प्रचार मंत्री दिशा बनर्जी, एवम संस्था के अन्य सदस्य अमित वर्मा, ईशु, साधना, अमीर शशांक, अनुपमा, प्रीति, ज्योति, इब्तेशाम, सोनाली वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वन इंडिया फैमिली मार्ट रवींद्र सिंह, स्मार्ट वैली ग्रुप के सर्वेश वत्स एवम ट्रुफैक्स, इंफ़्रा के गुरजीत सिंह ने विशेष सहयोग दिया।

आदिज्योति सेवा समिति बीते तीन वर्षों से निःशुल्क क्लास के अलावा कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। संस्था जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री के साथ साथ शिक्षा भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा संस्था द्वारा काेरोना काल में भी ज़रूरतमंद लोगों की मदद की गयी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...