Breaking News

नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा बाल मेला एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी

लखनऊ। आज विद्यालय प्रांगढ़ में नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट कम सब्जेक्ट प्रोजेक्ट प्रदर्शनी एवं बाल मेला समारोह को बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुधीर एस हलवासिया द्वारा प्रदर्शनी एवम् बाल मेला का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बी सिंह एवं प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से सम्बंधित मॉडलों का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रदर्शनी की थीम सतत् विकास थी,”सतत विकास आर्थिक विकास की एक अवधारणा है जिसके अंतर्गत मॉडल्स के माध्यम से यह दर्शाया गया कि विकास की प्रक्रिया में प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग इस प्रकार किया जाना चाहिए की वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं के साथ समझौता किए बिना भविष्य की पीढ़ी के लिए संसाधनों की उपलब्धता बनी रहे”।

छात्राओं द्वारा सतत् विकास एवं एआई से सम्बंधित मॉडलों का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसी के साथ ही प्रदर्शनी में मॉडलों द्वारा हमारे इतिहास, भूगोल, गणित, कंप्यूटर एवं विज्ञान के आधुनिक क्षेत्रों से परिचित कराया गया जिसमें स्वचालित जल निकासी क्लीनर, संग्रहित वर्षा जल से बिजली पैदा करना, ऊर्जा कुशल स्मार्ट सिटी, ट्रैफ़िक टरबाइन मॉडल आदि थे। प्रदर्शनी में कला एवं क्राफ्ट का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर लखनऊ की सड़कों पर निकला नगर कीर्तन

बाल मेले में बच्चो के लिए फ़ूड स्टाल, गेम्स, मीना बाजार के स्टाल लगाए गए। सेल्फी पॉइंट पर छात्राओ एवं अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में लकी ड्रा ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फ़ूड, संगीत एवं खेलो के साथ ही फैशन स्टडीज़ की छात्राओ द्वारा फैशन के विभिन्न परिधानों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने अपने पुराने कपड़ों को रीसाइकिल करके नए आइकॉनिक आउटफिट बनाए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से संधारणीय फैशन की दुनिया का एक उदाहरण स्थापित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल्स प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे। इस अभूतपूर्व कार्यंक्रम का आनंद लेने के लिए लोगो ने जोर शोर से भाग लिया। जबरदस्त सफलता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About reporter

Check Also

“Winter Superfood: एनीमिया से लेकर कब्ज तक की समस्याओं का समाधान, सर्दियों में गुड़ का सेवन बनाएं आदत”

भारत में स्वस्थ जीवन के परंपरा की नींव काफी गहरी है। आयुर्वेद में बताया गया ...