Breaking News

मानव खिदमत फाउंडेश द्वारा गरीबों में बंटा राशन

चहनियां/चंदौली। क्षेत्र के मारूफपुर स्थित मानव खिदमत फॉउंडेशन द्वारा गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के दौरान नदेसर व मारूफपुर के जरूरतमंद लोगों में खाद्यान्न वितरित किया गया। दोबारा लाक डाउन बढ़ने की वजह से विषम परिस्थितियों में कोई कोई भूखा ना सोने पाए इसी मकदस से मानव खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अबुल शरह के आह्वान पर क्षेत्र के बनवासी असहाय, कमजोर, यतीम, दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों जिनके सामने रोटी-दवा की समस्या खड़ी है, उनके मदद के लिए दिल खोल कर चिकित्सक दंपत्ति डॉ. नदीम अशरफ और डॉ. नूरी अहमदी भरपूर मदद कर रहे हैं। आज दो दर्जनों लोगों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो अरहर की दाल, 2 किलो प्याज़, 3 किलो आलू, 500 ग्राम सरसो का तेल, नमक, साबुन, मसाला आदि उपलब्ध करा रहे हैं।

इस दौरान चिकित्सक दम्पत्ति द्वारा इन लोगों को लॉक डॉउन के महत्व व कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। डॉ. नदीम अशरफ ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया और नियमित हाथ साबुन से धोने के तरीके भी बताए। डॉ नूरी अहमदी ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचने व उसके लक्षण के बारे में बनवासी महिलाओं को अवगत कराया।

इस दौरान भोजन बनाने से पहले की सावधानियों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग सबसे पहले स्नान कर लें मास्क या दुपट्टा का इस्तेमाल करें। सफाई पर ध्यान दें। कोरोना के लक्षण मिलते ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराएं। इस दौरान डॉ. आरके पाठक, जेपी ओझा, सरफराज, अज़फर आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...