Breaking News

उत्तर रेलवे  के महाप्रबंधक ने विभागध्यक्षों संग की कार्य प्रगति की समीक्षा

  • मानसून की तैयारियां

  • संरक्षा और ढॉंचागत कार्यों की समीक्षा

  • समयपालनबद्धता में सुधार पर बल

  • संरक्षा को बेहतर बनानेके लिए उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को संरक्षा पुरस्‍कार दिए गए

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Monday, July 11, 2022

लखनऊ। उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों के साथ, आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में तथा मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अन्‍य विषयों के साथ-साथ गतिशीलता बढ़ाने तथा अन्‍य विकासात्‍मक ढॉंचागत कार्यों व माल लदान पर बल दिया गया। उत्‍तर रेलवे ने समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखा है और रेलगाडियों को समय से चलाने पर बल दे रही है।

उत्तर रेलवे  के महाप्रबंधक ने विभागध्यक्षों संग की कार्य प्रगति की समीक्षा

सरंक्षा समीक्षा के साथ-साथ महाप्रबंधक ने रेलयात्रियों और रेल सम्‍पत्तियों की संरक्षा और सुरक्षा के लिए उच्‍च मानकों को बनाए रखने में अपना योगदान देने वाले चार सतर्क रेलकर्मचारियों को संरक्षा पुरस्‍कार प्रदान किए। उन्‍होंने रेलपथों, वैल्‍डों के अनुरक्षण मानकों और रेलपथों के निकट पड़े स्‍क्रैप को हटाने के लिए जोन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्‍होंने मण्‍डलों को गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों में तेजी लाने और कार्यों की प्रगति की जांच करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने चल रहे मानसून सीजन के दौरान संरक्षा बढ़ाने पर बल दिया और रेल परिचालन के दौरान आने वाली बाधाओं को समाप्‍त करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

श्री गंगल ने कहा कि जब भी आवश्‍यक हो संबंधित कर्मचारियों को परामर्श व प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि रेल पटरियों की दरारों और रेल वैल्‍डों की गहन निगरानी की जानी चाहिए और कोई त्रुटि नहीं छूटनी चाहिए। उन्‍होंने रेल परिचालन में मानवीय भूलों को न्‍यूनतम करने पर बल दिया। उन्‍होंने विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को रेलगाड़ियों की समयपालनबद्धता में और सुधार करने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माल लदान की गति को बनाए रखने के निर्देश दिए।

फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों को रेल उपयोगकर्ताओं के बीच विश्‍वास और सहयोग का वातावरण बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायतें उसके सभी ग्राहकों तक पहुंचनी चाहिए। उन्‍होंने बताया कि खाद्यान्‍न और अन्‍य मदों के लदान में प्रत्‍येक माह के साथ वृद्धि बनी हुई है। उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...