Breaking News

कोरोना महामारी के बीच भी नहीं बाज आया चीन, कश्मीर पर कहा कुछ ऐसा कि मिला मुंहतोड़ जवाब

पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है, चीन भी इससे अछूता नहीं है, बल्कि इस महामारी की शुरुआत भी इसी चीन के वुहान से बताई जाती है लेकिन इन सबके बीच चीन अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। कोरोना से छिड़ी जंग के बीच चीन के प्रवक्ता ने कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है कि उसे भारत की तरफ से खरी-खरी सुनने को मिली है।

संयुक्त राष्ट्र में चीनी मिशन के प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘पेइचिंग कश्मीर के हालात पर नजर रखे हुए हैं और हमारा रुख इस पर नहीं बदला है। कश्मीर मुद्दे का इतिहास शुरू से ही विवादित रहा है और इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय तरीके से होना चाहिए।’

कश्मीर पर दिए गए इस बयान को भारत की तरफ से खारिज किया गया है। विदेश मंत्रालय के नवनियुक्त प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता के बयान को खारिज करते हैं।’ उन्होंने कहा कि चीन को इस मुद्दे पर हमारा रुख पता है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। जम्मू-कश्मीर से जुड़ा मुद्दा भारत का आंतरिक मसला है, लिहाजा हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करे।

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इसलिए हमारी अपेक्षा है कि चीन सहित सभी देशों को हमारे आतंरिक मामले से दूर रहना चाहिए और भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। हम चीन से यह भी उम्मीद करते हैं कि वह सीमा पार से हो रहे आतंकवाद और इससे भारत में जीवन पर पड़ रहे असर को समझेगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 से संबंधित प्रावधानों को निरस्त करने के बाद चीन और पाकिस्तान बार-बार भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहे हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मरीज के परिजनों द्वारा पीटे जाने के बाद डॉक्टर्स ने दूसरे दिन भी रोका काम, सुरक्षा की मांग पर अड़े

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला अभी शांत भी ...