Breaking News

श्मशान में चिता भस्म की होली

वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली शायद आपने कहानियों में ही सुना होगा। लेकिन ऐसा हकीकत आपको काशी में देखने को मिल जाएगा।

दरअसल रंगभरी एकादशी के दिन महा शमशान घाट पर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती अपने भक्तों के साथ जलती चिताओं के राख और भस्म से होली खेलते हैं।

इससे पहले भगवान शिव अपने साथ चलने वाले नर पिशाच, किन्नर, जीव जंतु जैसे प्रतिरूपों के साथ झांकी में निकलते हैं और लोगों को आशीर्वाद देते हुए महा श्मशान घाट की तरफ जाते हैं। जहां पर जलती चिताओं के बीच खुद भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं।

 

आज के दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ खुद काशी आते हैं और इस चिता भस्म की होली में शामिल होते हैं।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...