असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच हजारों की संख्या में लोगों ने गुवाहाटी में कर्फ्यू का उल्लंघन किया व सड़कों पर उतरे. प्रदेश में पुलिस गोलीबारी में तीनलोगों की मृत्यु हो गई व सेना की टुकड़ियां फ्लैग मार्च कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि तेजपुर तथा ढेकियाजुली शहरों में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जोरहाट, गोलाघाट, तिनसुकिया व चराईदेव जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है.
कांग्रेस-बीजेपी का बयान: कांग्रेस पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया, “यह एक संदिग्ध कानून है व इसे जल्द ही चुनौती दी जाएगी. अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती, लेकिन जल्द ही इसे न्यायालय में चुनौती दी जाएगी.” वहीं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “पूर्वोत्तर के युवा अपने सेवक पर, अपने इस मोदी पर विश्वास रखें. आपकी परंपरा, भाषा, रहन-सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा. आपके हक पर कोई आंच नहीं आने दूंगा. आपके भविष्य को व निखारने के लिए अपने आप को खपा दूंगा.’