Breaking News

नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज Budget पेश

नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज का वर्ष 2018-19 का Budget पेश किया गया। जिसमें नगर परिषद सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ एवं पार्षदगण मौजूद रहे। सभागार में नगर परिषद सीएमओ द्वारा बजट के 34 बिंदुओं को पढ़ कर सुनाया गया एवं 34 बिंदुओं पर ही उपस्थित अध्यक्ष पार्षद सभी की सहमति से समस्त बजट के बिंदु को पास किया गया।

  • जिसमें पशु पंजीयन ,बाज़ार बेठक ,ज़मीन किराया, हड्डी चमड़ा,पर बिचार बजट सत्र में रखा गया।

Budget, नगर ​का होगा विकास

नगर परिषद के वितीय वर्ष 2018-19 के लिये चाचौड़ा बीनागंज के समुचित विकास व आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं एवं कर्मचारियों के वेतन भत्ते का प्रावधान बजट में सम्मलित किया गया। शासन की योजना अंतर्गत मूलभूत, राज्य वित आयोग, सड़क अनुरक्षण सांसद-विधायक निधि, 14वें वित आयोग, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण स्वच्छता मिशन, मुख्य मंत्री शहरी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत, प्राप्त राशियों से आवंटन प्राप्त होने के उपरांत परिषद की स्वीकृति के अनुसार व शासन निर्देशानुसार समग्र विकास के कार्य प्रस्तावित बजट में दोनों नगरों में सौंदर्यकरण के लिए उपयुक्त स्थलों पर पार्क विकास, सड़क नाली, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर शॉपिंग कम्पलेक्स का निर्माण कार्य आदि।

  • इसी वित्तीय वर्ष में रखे जायेंगे।
  • बजट के कई मुद्दों पर गर्मागर्मी बहस हुई।
  • जिसमें लाइट, बाईपास रोड के मुद्दे सदन में छाए रहे।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...