भारतीय बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किये गए विजय माल्या की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। पिछले हफ्ते ब्रिटेन की अदालत ने उसकी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया था। लंदन की कोर्ट ने भारतीय अदालत के फैसले को मानते हुए यह निर्देश दिया था। अब उसकी ये संपत्तियां अप्रैल 2018 तक फ्रीज रहेंगी।
दरअसल, ब्रिटिश हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई की तिथि 11 अप्रैल, 2018 पड़ी है। मालूम हो, धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोप में ब्रिटेन की एक कोर्ट में भारतीय कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है।