Breaking News

बदहाल खागा – नौबस्ता मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु सीजेए ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

फतेहपुर। पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) द्वारा खागा – नौबस्ता मार्ग (Khaga-Naubasta Road) के दुरुस्तीकरण (Repair) हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर जनहित में कार्य कराए जाने की मांग की है।

बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान (Sheebu Khan) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर खागा – नौबस्ता मार्ग को दुरुस्तीकरण कराए जाने हेतु निवेदन किया है।

पत्र में लिखा गया है कि इस मार्ग से किसानों, व्यापारियों सहित अन्य वर्ग का रोज आना – जाना रहता है, चूंकि इसी मार्ग से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक – ऐरायां मुख्यालय, नवीन मंडी सहित खागा से प्रयागराज – फतेहपुर – कानपुर – बांदा – चित्रकूट जैसे अन्यत्र स्थान का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है लेकिन अफसोस ये है कि इस बदहाल मार्ग पर न तो किसी जनप्रतिनिधि की नजर जाती है और न ही प्रशासन की, ऐसे में राहगीरों को आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है।

शीबू खान ने सीएम से निवेदन किया है कि आमजनमानस की सुविधा हेतु खागा – नौबस्ता मार्ग का दुरुस्तीकरण बारिश से पहले ही शीघ्र – अतिशीघ्र हो जाए तो जन हानि से बचा जा सकता है एवं लोगों का सकुशल आवागमन हो सके। इससे क्षेत्रवासियों को लाभ भी मिलेगा एवं हादसों से निजात भी मिल जाएगी।

About reporter

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...