Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में तीन कम्पनियों में 20 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय नें बताया कि सॉर्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीस कम्पनी में बीटेक के छात्र विशाल अवस्थी का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर अधिकतम 5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, बाइंडिंग माइंड्स कम्पनी में बीटेक के दो छात्रों कृष्णकांत झा और ज़ेबा सुल्ताना एवं एमबीए की दो छात्राओं दीक्षा सिंह और अदिति मेहरोत्रा का चयन यू.एस कॉर्पोरेट रिक्रूटर के पद पर 3 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा स्कोलर कम्पनी में बीटेक के 15 छात्रों हिमांशु राय, प्रांजल यादव, श्रीशेश्वर शुक्ला, पुष्पेंद्र यादव, कृष्णकांत, अनस साहब, अंकित कुमार, शिवांगी सेठ, रश्मि मिश्रा, जिजीविशा गिरी, सोनाली शर्मा, ऋतिक श्रीवास्तव, प्रतीक गुप्ता, सिमरन सिंह और आगाज सिंह का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर हुआ।

स्कोलर कम्पनी ने छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 18000 रूपये प्रति माह तथा 15000 रुपये इंसेन्टिव (परफॉरमेंस के आधार पर) और ट्रेनिंग के बाद छात्रों को अधिकतम 6.0 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कुशल ड्राफ्टिंग और सफ़ल मध्यस्थता विधि संकाय का लक्ष्य

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...