पूरे देश में आज Constitution Day संविधान दिवस पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे संविधान ने पिछले सात दशकों में बड़ी ताकत के साथ संकट के समय में हमारा मार्गदर्शन करता रहा है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में Constitution Day पर
दिल्ली के विज्ञान भवन में संविधान दिवस उद्घाटन समारोह की शुरुआत 26/11 आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने से हुई। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी लोकुर ने 26/11 आतंकी हमले को याद किया। मुंबई हमले को याद करते हुए लोकुर ने कहा कि इसके बाद हमें और भी ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
संवैधानिक नैतिकता स्पष्ट रूप से परिभाषित हो
संविधान दिवस पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा संवैधानिक नैतिकता स्पष्ट रूप से परिभाषित होनी चाहिए यह अलग अलग न्यायाधीश के हिसाब से भिन्न नही हो सकती। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 हमले को याद करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिक मारे गए, उनके परिवारों को तकलीफ उठानी पड़ी ऐसे में हमें ऐसी स्थिति से लोगों को बचाना है।