Breaking News

गांधी जयंती पर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ। एनसीसी द्वारा पुनीत सागर अभियान 27 सितंबर, 2022 से 3 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। हमारी प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा के लिए 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा 2 अक्टूबर को हनुमान सेतु मंदिर के निकट झूलेलाल पार्क में एनसीसी कैडेटों द्वारा कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान नदी की सफाई, जागरूकता रैली तथा पॉलिथीन को एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अभियान में लेफ्टिनेंट डॉ प्रीति चंद नेगी, महामाया डिग्री कॉलेज महोना लखनऊ के 50 एनसीसी गर्ल्स कैडेटो सहित 20 एलुमनाई तथा भारतीय थल सेना के एक निरीक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज तथा महिला विद्यालय के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ रखना एवं प्राकृतिक धरोहरों को सुसज्जित रखना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना एनजीओ के चेयरमैन रंजीत सिंह पार्षद भी शामिल हुए।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...