‘रामचरितमानस’ के अनेक मार्मिक प्रसंगों की हुई भावपूर्ण प्रस्तुति
लखनऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के विराट व्यक्तित्व का दर्शन एवम ईश्वरत्व से साक्षात्कार कराते हुए रामायण महाग्रंथ पर आधारित नाटक “जन जन के राम” का भावपूर्ण मंचन उत्तर रेलवे, के लखनऊ स्थित अधिकारी क्लब ‘साकेत’ में किया गया। प्रस्तुत नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय, संवादों तथा संगीत द्वारा रामायण के अनेक प्रसंगों का अत्यंत मार्मिक चित्रण करते हुए उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रस्तुत नाटक में स्वयं मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने नेपथ्य से स्वर प्रदान करते हुए तथा महर्षि मतंग की भूमिका को अभिनीत करते हुए समस्त कलाकरों को प्रेरित किया। अर्पित मिश्रा की परिकल्पना, संयोजन एवं निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक में स्वयं अर्पित मिश्रा ने भगवान श्रीराम, श्रीमती प्रियंका मल्होत्रा ने सीताजी, विक्रम सिंह ने लक्ष्मण, करुणा शंकर उपाध्याय ने केवट, सुश्री मंजू गुप्ता ने शबरी तथा अमरेंद्र कुमार यादव ने निषादराज की भूमिकाओं को अभिनीत किया।
जबकि अन्य भूमिकाओं में दिलीप कुमार, शंकरलाल, रंजीत कुमार सिंह, अजय कुमार, सुरेन्द्र नाथ शर्मा, कु.देविका सपरा(नृत्य) कु.नंदिनी सपरा (नृत्य), कु.अग्रिमा एवम गिरीश बाबू थे। जबकि रामायण स्तुति गीत में मुख्य स्वर मंडल के सांस्कृतिक सचिव, देवेश चतुर्वेदी द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति में मंडल सांस्कृतिक अधिकारी, श्रीमती बबल यादव एवम सचिव, रेलवे अधिकारी क्लब, अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ,श्रीमती नीतू सपरा सहित, मंडल के अन्य अधिकारीगण एवम उनके पारिवारिक सदस्य,क्लब के अन्य सदस्य तथा रेलकर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी