Breaking News

सफाई का लगातार 33वां दिन हुआ पूरा; पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता कार्यक्रम

वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा, वाराणसी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 2 जून से 15 अगस्त तक लगातार 75 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सफाई का लगातार 33वां दिन हुआ पूरा; पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता कार्यक्रम

लगातार स्वच्छता के आज 33 दिन पुरे हुए

आज स्वच्छता के 33वें दिन कतुआपुरा वार्ड के आसपास के गलियों में भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं के साथ के गलियों में स्वच्छता किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 7:30 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और स्वच्छता किया। इस दौरान कार्यकर्ता स्वच्छ काशी स्वस्थ काशी, हम सब ने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है आदि नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम के दौरान घर घर लोगों से संपर्क करके सिंगल यूज प्लास्टिक न प्रयोग करने हेतु आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर डॉक्टर नीलकंठ तिवारी मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया प्रेम नारायण सिंह संजय सिंह हर्षित चौरसिया संजय चौरसिया रमेश यादव शक्ति झगड़ु सिंह तारकेश्वर गुप्ता अभय यादव सचिन सिंह मोनू शुभम मनोहर प्रजापति अशोक पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

उद्योगों की मांग के अनुसार तैयार करना होगा कोर्स

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और एएसएमई ...