Breaking News

ग्राउण्ड ड्यूटी ब्रांच अफसरों के प्रशिक्षण का वायु सेना स्टेशन मेमौरा में आयोजित किया गया समापन समारोह

लखनऊ। ग्राउण्ड ड्यूटी ब्रांच अफसरों के संक्रियात्मक प्रशिक्षण के अंतिम परिणति को समारोहपूर्वक बनाने के लिए वायु सेना स्टेशन मेमौरा में समापन समारोह का आयोजन किया गया।

ग्राउण्ड ड्यूटी ब्रांच अफसरों के प्रशिक्षण का वायु सेना स्टेशन मेमौरा में आयोजित किया गया समापन समारोह

38 भारतीय वायु सेना अफसरों के लिए तैयार पाठ्यक्रम का प्रारंभ 10 जुलाई 2023 को वायु रक्षा कॉलेज में हुआ था। प्रशासन, शिक्षा, और मौसम-विज्ञान शाखाओं में कमीशन प्राप्त ग्राउण्ड ड्यूटी अफसरों ने उनकी संक्रियात्मक नियोजनीयता बढ़ाने के लिए प्रारम्भिक कॉम्बैट सिस्टम पर संक्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर एयर वाइस मार्शल फिलिप थामस वीएम, सहायक वायु सेना अध्यक्ष (प्रशिक्षण) समीक्षा अफसर के रूप में उपस्थित थे।

👉अतीक गैंग और नेपाली माफिया के बीच होने वाली थी गोपनीय डील, सीमा हैदर की एंट्री ने बिगाड़ा खेल

इस समारोह में ग्रुप कैप्टन कमल चड्डा स्टेशन कमांडर वायु सेना स्टेशन मेमौरा, ग्रुप कैप्टन पुनीत पाठक कमान अधिकारी वायु रक्षा कॉलेज और अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रतिभावान अफसरों को समीक्षा अफसर ने ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया। फ्लाइंग अफसर कृष्णा कुमारी और फ्लाइंग अफसर अपूर्वा आर्या को समस्त योग्यता क्रम में क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय घोषित किए गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

राम से राष्ट्र तक अपने को समर्पित करना होगा- चंपत राय

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में चल रहे ‘युवा महोत्सव 2024’ के ...