Breaking News

CM Atishi का इस्तीफा, LG ने भंग की Assembly, नए CM पर Shah के घर शीर्ष BJP नेताओं की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Assembly) चुनाव के नतीजों के दूसरे दिन रविवार को दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आतिशी के इस्तीफे के बाद उपराजयपाल LG विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने 7वीं दिल्ली विधानसभा भंग करने अधिसूचना जारी कर दी। उधर दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए अमित शाह के घर BJP के शीर्ष नेताओं की बैठक चल रही है।

उल्लेखनीय है की दिल्ली बिधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। PM मोदी की गैरमौजूदगी में बीजेपी नेतृत्व जिसमे जेपी नड्‌डा, बैजयंत पांडा समेत कई बड़े नेता शामिल हैं दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री तय करने के लिए अमित शाह के घर पर बैठक कर रहे हैं।

बताते चलें की PM मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह उनके लौटने के बाद ही होगा। इसमें भाजपा शासित राज्यों के CM शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को पराजित करने वाले प्रवेश वर्मा आज LG सक्सेना से मिले हैं।

बीजापुर में Big Encounter, 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

About reporter

Check Also

श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए परिवहन निगम चलायेगा 2250 अतिरिक्त बसे – दयाशंकर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (Minister of State for Transport) स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ...