- होर्डिंग-बैनर-पोस्टर से पट गया शहर
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आज योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जायेंगे। उनके इस पूर्वनिर्धारित दौरे को लेकर पूरे शहर में स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पूरा शहर होर्डिंग-बैनर और पोस्टरों से पटा पड़ा है। योगी के मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ ही अगले दिन ही गोरखपुर जाने के कयास लगाए जा रहे थे,लेकिन पद की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें ये मौका नही मिला सका।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री का कर्यक्रम::
सीएम योगी गोरखपुर हवाई अड्डे पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचेंगे। यहां से वह नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए 5.30 बजे एमपी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। यहां स्वागत-अभिनंदर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 6.40 बजे यहां से निकलकर गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला और गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे,और मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
दूसरे दिन का कार्यक्रम:
गोरखपुर प्रवास के अगले दिन रविवार को वह गोरखनाथ मंदिर में बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह जिले के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसी बीच वह समय निकाल कर मंडल के कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
समयवार दिनचर्या:
25 मार्च 2017 (शनिवार) लखनऊ से गोरखपुर के लिए प्रस्थान
- 03:30- प्रस्थान- वीवीआईपी गेस्ट हाउस लखनऊ से अमौसी एयरपोर्ट।
- 04:00- प्रस्थान- अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट।
- 04:40- आगमन- गोरखपुर एयरपोर्ट।
- 04:50- प्रस्थान- गोरखपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा वाया नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए (रास्ते में नागरिकों द्वारा स्वागत अभिनन्दन)।
- 05:30- एमपी इंटर कॉलेज मैदान ( यहां नागरिकों द्वारा स्वागत-अभिनन्दन समारोह में शिरकत)।
- 06:40- गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर (रास्ते में नागरिकों द्वारा स्वागत अभिनन्दन)।
- 07:00- गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम।
26 मार्च 2017 (रविवार)
- 11:00 सुबह से दोपहर 1 बजे तक- गोरखनाथ मंदिर में योगिराज बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे।
- 01:00 से दोपहर 2:50 तक-आरक्षित।
- 03:00 आगमन- भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज गोरखपुर (मंडल के सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत एवं क्षेत्र समिति, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक।
- 04:00- प्रस्थान- भाजपा कार्यालय बेनीगंज।
- 04:30- आगमन-जीडीए सभागार तारामंडल गोरखपुर (मंडलीय समीक्षा बैठक- समस्त विभागों के मंडल स्तर के अधिकारी,आयुक्त गोरखपुर मंडल,आईजी,डीआइजी,डीएम,एसएसपी,एसपी, गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज, हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लि. के अध्यक्ष,सह प्रबंध निदेशक,सदस्य सचिव यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ, AIIMS गोरखपुर के सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारी,पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ कार्य प्रगति समीक्षा बैठक।
- 05:30- प्रस्थान-जीडीए सभागार से एअरपोर्ट गोरखपुर।
- 06:00- प्रस्थान-गोरखपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए।
- 06:50- आगमन-अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ।
- 07:00- प्रस्थान- वीवीआईपी गेस्ट हाउस लखनऊ के लिए।