Breaking News

सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया झंडा, कहा-“हमारी आस्था व्यक्तिगत हो सकती है, लेकिन…”

देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर झंडा फहराया। मुख्यमंत्री योगी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने-अपने कर्म क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का प्रतिबद्धता के साथ पालन करें, यही हमारा ‘राष्ट्र धर्म’ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्वाधीनता की क्या कीमत होती है, इस बात के जीवंत गवाह देश में बने शहीद स्मारक व स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े वे सभी स्मारक हैं, जो आधुनिक भारत के महातीर्थ के रूप में हम सबको देश की स्वाधीनता की लड़ाई का अहसास कराते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज से 75 वर्ष पूर्व अपना बलिदान दिया था। हमें संतोष है कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत और समृद्ध भारत’ की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान पूरी ईमानदारी के साथ दे रहे हैं।”

About News Room lko

Check Also

पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल में शोक की लहर

लखनऊ,17 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय पर आज एक ...