Breaking News

15 अगस्त को उत्तर प्रदेश में कुछ इस तरह का रहेगा मौसम, एक बार जरुर डाले नजर

उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा राज्य में अगामी दिनों के दौरान भी गर्जन के साथ बारिश (Rain) होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

अगस्त माह के आखिरी सप्ताह के दौरान मानसून के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मॉनसून की बारिश एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. दरअसल, 16 या 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई है. वहीं, कुछ जगहों पर सामान्य बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

 

About News Room lko

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...