Breaking News

मुलायम और अमिताभ की आवाज का नमूना लेगी पुलिस

लखनऊ. आईपीएस अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकाने के मामले में पुलिस जल्द ही मुलायम सिंह की आवाज का नमूना लेगी। इसके साथ ही अमिताभ ठाकुर की आवाज का नमूना भी लिया जाएगा। यह बात मामले की जाँच कर रहे सीओ कृष्णानगर दिनेश कुमार सिंह ने सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव के समक्ष पेश की गयी रिपोर्ट में कही है।

मालूम हो कि आईपीएस अमिताभ ने ठाकुर बीती 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह द्वारा उन्हें फोन पर धमकी देने का मुकदमा हजरतगंज थाने में दर्ज कराया था। मामला तत्कालीन सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता से जुड़ा होने के चलते हजरतगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अक्टूबर 2015 में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को मामले की जाँच कर रहे अधिकारी को मुलायम और अमिताभ की आवाज के नमूने लेकर उसका परीक्षण किए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस ने कोई कारवाही नहीं की। सरकार बदलते ही एक्शन मोड में दिख रही पुलिस एक बार फिर से पूरे सक्रियता दिखते हुए दोनों पक्षों की आवाज के नमूने लेकर जाँच करने की बात कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...