अयोध्या में बने लता मंगेशकर चौक का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज को उद्घाटन किया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अयोध्या को भारत के तीर्थ केंद्र के रूप में विकसित करेंगे इसी तरह देश के प्रत्येक तीर्थ स्थान को सजाने-संवारने का काम करेंगे।
राम नगरी अयोध्या में स्वर कोकिला लता मंगेशकर चौक का निर्माण सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है. चौक में 14 टन वजनी और 40 फीट लंबी वीणा को लगाया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ और अब भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य अयोध्या में चल रहा है। इसी अभिलाषा के साथ आज हम सब यहां पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति जिसने कुछ भी किया है। उन सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं।
गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने वाले मूर्तिकार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने वीणा बनाया है. वीणा में कमल के पुष्प मां सरस्वती का चित्र उकेरा गया है. यह काम दो महीने में पूरा हुआ है.