उत्तर प्रदेश के Cm Yogi Adityanath ने गुरुवार सुबह हुए मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने हादसे के शिकार परिजनों को 2-2 लाख रूपये मुआवजा देने के साथ जांच के आदेश दिये हैं। इसके साथ रेलवे ने भी 2-2 लाख रूपये देने के लिए कहा है।
Cm Yogi Adityanath परिजनों से करेंगे मुलाकात
ट्रेन हादसे में बच्चों की दर्दनाक मौत से पीड़ित परिजनों से सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने 13 मासूम स्कूली बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया। इस हादसे में 8 बच्चे घायल बताये जा रहे हैं। जिनके बेहतर इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिये हैं।
#UPCM श्री #YogiAtiyanath ने जिला प्रशासन को हर संभव मदद और चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए है। साथ ही, 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 26, 2018
हादसे की जांच के आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिये हैं। सूत्रों के अनुसार मानवरहित क्रासिंग पर विशुनपुरा थाने के दुदही मानवरहित रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए वैन की टक्कर थावे-बढनी पैसेन्जर से हो गई। जिससे वैन के परखच्चे उड़ गये।
यह खबर भी देखें—
snake bite से बचने के लिए कार्यशाला में दी गई ये जानकारियां