Breaking News

CM Yogi : भावनाओं के साथ खिलावाड़ नहीं होने देंगे

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ ने गोरखपुर उपचुनाव की जनसभाओं में निकलने से पहले गोरखनाथ मंदिर में कहा कि गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से जीतेगी। हमारे पास केन्‍द्र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार की उप‍लब्धियों और अब तक के 11 महीनों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश्‍ा के अंदर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के कल्‍याण के लिए काम किया गया है। इसके लिए कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक उसे पहुंचाने और जनता को उसके लिए की गई सुविधाओं की जानकारी को सुनिश्चित कराने के लिए जो कार्यक्रम किए थे, वे सब उप‍लब्धियां हैं।

CM Yogi, जागरूक जनता ने वंशवाद और जातिवाद को किया खारिज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता अब जातिवाद और वंशवाद के फेर में न पड़कर जागरूक हो चुकी है। इसलिए जनता ने ही उन्हें सबके विकास के लिए चुना है। जनता को पहले से काफी बेहतर भ्रष्टाचारमुक्त और भयमुक्त वातारण में जीने की आ​जादी मिली है।

  • वंशवाद और जातिवाद से परेशान जनता सौदेबाजों और अवसरवादियों को सिरे से खारिज कर दिया है
  • जनता उन्हें पहचान चुकी है।

सौदेबाज, अवसरवादी गठबंधन अलगाववाद और अराजकता को बढ़ाने वाला

जनता सौदेबाज और अवसरवादी गठबंधन को अच्‍छी तरह से समझ चुकी है। इसलिए जनता को पता है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं, बस चुनावी जोड़ी है और विकास विरोधी है। जनता भ्रष्टाचार, अलगाववाद और अराजकता को बढ़ावा देने वाली नकारात्‍मक ताकतों को सिरे से खारिज करेगी।

  • सीएम योगी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता उनके साथ है।
  • जिस तरह से जनता ने केन्‍द्र व प्रदेश में सरकार बनाने में मदद की है।
  • उसी तरह से जनता विकास के लिए आगे भी भाजपा के साथ है।
  • उन्होंने उम्मीद जताई कि वह भारी और प्रचण्‍ड बहुमत से जीतेंगे।

मूर्ति तोड़े जाने पर तल्ख हुए सीएम योगी

सीएम योगी ने मूर्ति तोड़े जाने के सिलसिले पर तल्ख हुए। उन्होंने कहा कि ये हम लोगों ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है।

  • प्रदेश में किसी की भावना के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।
  • नकारात्‍मक राजनीति को कहीं से भी प्रश्रय नहीं दिया जाएगा।
  • प्रदेश में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

रिपोर्ट- रंजीत जयसवाल/संदीप कुमार वर्मा

About Samar Saleel

Check Also

स्टार्टअप महाकुंभ में एकेटीयू के स्टार्टअप को मिल रही सराहना

• दिल्ली में 18 से 20 मार्च तक स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के ...