आप ने देखा होगा Sonia Gandhi में लोकसभा चुनाव के आसपास से बड़ा बदलाव आया था।हमेशा अंग्रेजी का इस्तेमाल करने वाली श्रीमती गाँधी अपने सारे चुनावी सभाओ को हिंदी में सम्बोधित करने लगी। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी हिंदी बोलने के राज़ से पर्दा उठा दिया।
Sonia Gandhi और हिंदी
कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी के चुनावी भाषणों के दौरान बोली जाने वाली हिंदी को सुनकर आप समझ ही गए होंगे की उनकी हिंदी काफी अच्छी नहीं है।
लेकिन वो जब भी जनसभाओं को सम्बोधित करती हैं तो अब वो हिंदी का ही विशेषतः प्रयोग करती हैं।
सोनिया ने कार्यक्रम के दौरान बताया की पहले वो सिर्फ फ्रेंच ही जानती थी किन्तु बाद में उन्होंने
अंग्रेजी भाषा सीखी। और अब हिंदी बोलने के लिए काफी मेहनत कर रहीं हैं।
सास के कहने पर सीखी हिंदी
सोनिया गाँधी ने कार्यक्रम के दौरान बताया की उन्होंने हिंदी किसी और के नहीं बल्कि अपनी सास इंदिरा गाँधी के कहने पर सीखना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने हिंदी व्याकरण जैसे कोर्स भी किया।
उन्होंने कहा की “जब भी मैं जनसभाओं में बोलती हूँ तो मुझे हिंदी बोलने में काफी समस्या होती है किन्तु इसी समस्या के चलते मैं हिंदी और अंग्रेजी को मिला के बोलती हूँ। “