संविधान सुधारों पर चर्चा करने के लिए महात्मा गांधी ने नेशनल कांग्रेस की तरफ से ब्रिटेन में राउंड टेबल कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए गए थें। उस समय की Gandhi और मदन मोहन मालवीय की एक तस्वीर अब अमेरिका में नीलामी के लिए रखा है।
Gandhi के दुर्लभ तस्वीर की नीलामी बोस्टन सिटी में
- ब्रिटेन में 1930 से 1931 तक राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया था।
- उस दौरान मदन मोहन मालवीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष थें और गांधी के असहयोग आंदोलन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थीं।
- 1931 में लंदन में राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ था।
- इस कान्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय की चलते हुए एक तस्वीर खींची गयी थी।
- खास बात यह है कि इस पर महात्मा गांधी ने फाउंटेन पेन से अपने हस्ताक्षर किए है, जिस पर ‘M K Gandhi’ लिखा है।
- इसी दुर्लभ तस्वीर को नीलामी के लिए अमेरिका के बोस्टन शहर में रखा गया है।
- इस दुर्लभ तस्वीर की कीमत 41,806 अमेरिकी डॉलर (लगभग 27,22,000 रु.) रखा गया है।
ये भी पढ़ें –
https://samarsaleel.com/international-news/president-emmanuel-macroon-on-the-first-visit-of-india/