Breaking News

सीएम योगी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लेंगे जायजा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री निर्माण कार्य का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शहर से आठ किलोमीटर दूर किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा यूपीडा व जिले के नोडल अफसरों के साथ करेंगे।

इसके पहले इसी स्थान पर 21 दिसंबर, 2018 को सीएम ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर 24 महीने में काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को गोरखपुर सर्किट हाउस से 12रू20 बजे हेलीपैड आजमगढ़ के रवाना होंगे। 12रू45 बजे आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जिले में 12रू45 बजे से 1रू15 बजे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

पारदर्शी ढंग से विभागीय योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचायें- स्वतंत्र देव सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की उपस्थिति ...