Breaking News

सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को दिया कारण बताओ नोटिस, सीएचसी से कार्यमुक्त होने के बाद भी बीएएम ने तीन बार में निकाली धनराशि  

औरैया/बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वित्तीय दिशा निर्देशों की घोर अवहेलना करते हुए कार्यमुक्त हो चुके बीएएम द्वारा तीन तिथियों में धनराशि निकाले जाने के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी औरैया ने सीएचसी अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन कार्य दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विवाद, अधीक्षक बोले गलत तरीके से ली नौकरी, कार्रवाई होने पर लगा रहा झूठे आरोप

सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डाॅ सिद्धार्थ वर्मा को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि सीएमओ कार्यालय से 06 फरवरी को एक पत्र जारी कर सीएचसी बिधूना में कार्यरत रहे बीएएम जितेन्द्र कुमार शर्मा को जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई औरैया में सम्बद्ध किया गया था।

सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को दिया कारण बताओ नोटिस

साथ ही 14 फरवरी को अधीक्षक द्वारा लिखे गये पत्र को निरस्त करते हुए निर्देशित किया गया था कि बीएएम जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा कोई भी वित्तीय कार्य सीएचसी बिधूना में नही कराया जायेगा। जिसके बाद अधीक्षक द्वारा 17 फरवरी को बीएएम जितेन्द्र को सीएचसी बिधूना से जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई औरैया के लिए कार्यमुक्त कर दिया था।

वाहक जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए युवाओं को किया गया प्रशिक्षित

किन्तु इसके बाद भी अधीक्षक द्वारा अनाधिकृत रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वित्तीय दिशा निर्देशों की घोर अवहेलना करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई औरैया में सम्बद्ध हो चुके कर्मी जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा 20 फरवरी, 10 मार्च एवं 11 मार्च को तीन बार में वेण्डरों/ठेकेदारों का भुगतान कराया गया।

उनके द्वारा ऐसा क्यों किया गया इसका स्पष्टीकरण तीन कार्य दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कि किन परिस्थितियों में अधीक्षक द्वारा कार्यमुक्त हो चुके कर्मी से भुगतान सम्पादित कराया गया। जबकि सीएचसी बिधूना में वित्तीय कार्य हेतु नागेन्द्र सैनी बीएएम को सम्बद्ध किया गया था। जिनके द्वारा 20 फरवरी को आपके सम्मुख योगदान भी प्रस्तुत किया गया था।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...