Breaking News

सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी एवं डा भारती गांधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व पूर्व विधायक डा जगदीश गांधी ने अपनी एवं अपनी पत्नी डा भारती गांधी की व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी है।

👉मैक्सिको के पास पकड़ा गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लाया जा सकता है भारत

आज यहां सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा जगदीश गांधी ने पत्रकारों के समक्ष अपनी एवं अपनी पत्नी की व्यक्तिगत सम्पत्तियों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दोनों के पास 1 अप्रैल 2023 को कुल 14,48,405.17 रूपये (चौदह लाख अड़तालीस हजार चार सौ पाँच रूपये एवं सत्तरह पैसे) की व्यक्तिगत सम्पत्ति है। इस अवसर पर डा गांधी ने कहा कि सीएमएस के 60,000 बच्चे ही मेरी असली पूँजी हैं, जिनके माध्यम से मुझे विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। डा गांधी किसी प्रतिष्ठित विद्यालय के संभवतः ऐसे पहले कर्ता-धर्ता है जो विगत कई वर्षो से स्वैच्छिक रूप से अपनी सम्पूर्ण सम्पत्तियों का विवरण समाज के सामने रखते हैं।

सीएमएस

इसके अलावा, आप दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,80,969.40 (2) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 1,95,934.25 (3) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 2,57,719.34 (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 55,637,33 है। उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में 31 मार्च को कुल शेष रूपये 6,90,260.32 है। इस प्रकार, आप दोनों के पास 1 अप्रैल 2023 को कुल सम्पत्ति 14,48,405.17 रूपये की हुई।

👉रूस का पड़ोसी फिनलैंड बना NATO का मेंबर, अब क्या करेगे पुतिन

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा जगदीश गांधी ने यह भी घोषित किया कि उनके व उनकी पत्नी डॉ भारती गांधी के पास अचल सम्पत्ति के नाम पर कोई जमीन, प्रापर्टी आदि कुछ भी नहीं है। वे स्वयं किराये पर पिछले 64 वर्षो से रह रहे हैं। डा जगदीश गांधी व डा भारती गांधी की सम्पत्ति का पूर्ण विवरण वेबसाइट www.JagdishGandhiForWorldHappiness.org एवं www.cmseducation.org. पर भी देखा जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...